इस निदेशालय के राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा 14 से 21 सितम्बर, 2022 तक हिन्दी सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया | इस दौरान निबंध लेखन, आशुभाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा कविता पाठ प्रतिस्पर्धा का आयोजन निदेशालय के कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए किए जायेंगे | हिन्दी सप्ताह का शुभारंभ (उद्घाटन समारोह) एवं इस निदेशालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए “वैश्विक भाषा के रूप में हिन्दी का भविष्य” विषय पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन 14 सितम्बर, 2022 को माननीय निदेशक महोदय, डॉ के. के. पाल, श्री दिलीप कुमार तथा विशिष्ट अतिथि एवं कार्यशाला के वक्त श्री विक्रम सिंह मीणा, हिन्दी स्नातकोत्तर शिक्षक, केन्द्रीय विद्यालय, जूनागढ़ की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ |



Views Today : 365
This Month : 4975
This Year : 491231
Total views : 3132494











