इस निदेशालय के राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा 14 से 21 सितम्बर, 2022 तक हिन्दी सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया | हिन्दी सप्ताह का शुभारंभ (उद्घाटन समारोह) 14 सितम्बर, 2022 को माननीय निदेशक महोदय, डॉ के. के. पाल, श्री दिलीप कुमार, विशिष्ट अतिथि श्री विक्रम सिंह मीणा, हिन्दी स्नातकोत्तर शिक्षक, केन्द्रीय विद्यालय, जूनागढ़ तथा इस निदेशालय के सभी कर्मचारियों/अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ | दिनाँक 15 सितम्बर, 2022 को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इस प्रतियोगिता में कुल 23 प्रतिभागियों मे हिस्सा लिया | दूसरे दिन दिनाँक 16 सितम्बर, 2022 को आशुभाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया, इसमें कुल 16 प्रतिभागियों मे हिस्सा लिया | सभी प्रतिभागियों ने समसामयिक एवं ज्वलंत मुद्दों पर आधारित विषयों पर अपना विचार रखें | दिनाँक 19 सितम्बर, 2022 को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा कविता पाठ प्रतिस्पर्धा का आयोजन निदेशालय के कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए किये गये | प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 34 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया तथा इस प्रतियोगिता के सभी राउंड में प्रतिभागियों की सह-भागिता, जोश एवं उत्साह को शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल हैं | कविता पाठ प्रतियोगिता में कुल 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया | हिन्दी सप्ताह का समापन दिनाँक 21 सितम्बर, 2022 को सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके किया गया एवं प्रमाण पत्र भी बांटें गए | समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री देवांग व्यास, ब्रांच मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, दीवान चौक, जूनागढ़ थे | इस समारोह में माननीय निदेशक महोदय सहित इस निदेशालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे | निदेशक महोदय एवं मुख्य अतिथि महोदय ने हमारे निदेशालय के सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए हिन्दी कि उपयोगिता, सहजता एवं प्रभावशीलता के बारे में अपना विचार साझा किया |



Views Today : 1
This Month : 4611
This Year : 490867
Total views : 3132130











