इस निदेशालय में दिनाँक 14 सितम्बर, 2022 को “राजभाषा कार्यशाला एवं प्रशिक्षण” का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में कुल 30 अधिकारियों/कर्मचारियों ने हिस्सा लिया | कार्यक्रम के शुरुआत में श्री लोकेश कुमार थवाईत, प्रभारी-राजभाषा अधिकारी ने कार्यशाला विशेषज्ञ एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया | कार्यशाला में व्याख्यान देने के लिए श्री विक्रम सिंह मीणा, हिन्दी स्नातकोत्तर शिक्षक, केन्द्रीय विद्यालय, जूनागढ़ को आमंत्रित किया गया | उन्होंने “वैश्विक भाषा के रूप में हिन्दी का भविष्य” विषय पर रोचक व्याख्यान दिया | उपरोक्त व्याख्यान में उन्होंने राजभाषा हिन्दी कि उपयोगिता, सहजता एवं प्रभावशीलता के बारे में अपना वृहद विचार साझा किया | उन्होंने कहा कि हिन्दी विचार विनिमय का सबसे आसान और सरल माध्यम हैं | इसके अलावा उन्होंने आसान शब्दों में सभी प्रतिभागियों को हिन्दी भाषा की आवश्यकता, क्षेत्रीय भाषा की महत्ता एवं वैश्विक स्वीकार्यता पर भी प्रकाश डाला |
डॉ सी एस प्रहराज, निदेशक एवं अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यशालाओं के आयोजन से राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता एवं वैश्विक स्वीकार्यता बढ़ेगी तथा भविष्य में हिन्दी एक वैश्विक भाषा के रूप में जानी एवं पहचानी जाएगी | अंत में श्री अनुपम कुमार चौबे, सदस्य, राजभाषा कार्यान्वयन समिति, ने श्री विक्रम सिंह मीणा, अध्यक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति, समिति के सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक आभार प्रकट किया |
इनपुट: लोकेश कुमार थवाईत, प्रभारी-राजभाषा अधिकारी


Views Today : 4
This Month : 4614
This Year : 490870
Total views : 3132133











