फसल अनुसंधान के क्षेत्र में, मूँगफली अनुसंधान निदेशालय, राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्रों की शृंखला में सर्वप्रथम अस्तित्व में आने वाली भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की पहली इकाई है| तिलहनी फसलों में मूंगफली के महत्व को ध्यान में रखते हुए, मूंगफली-उत्पादकता को बढ़ाने हेतु अनुसन्धान को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस केंद्र की स्थापना 1979 में की गई| सन 2009 में इस केंद्र का स्तर ऊँचा कर इसे एक निदेशालय बनाने के साथ ही इसका नाम मूंगफली अनुसंधान निदेशालय कर दिया गया.


Views Today : 554
This Month : 4154
This Year : 490410
Total views : 3131673











